काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का बहुचर्चित पोएट्री क्लब तर्ज़-ए-सुख़न अपने वादे के अनुरूप ही नए नवांकुरों को मंच देने हेतु एक नए कार्यक्रम *'संगम' का आयोजन करने जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम *4 अगस्त 2022* को *डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर हॉल, BHU* में *दोपहर 1 बजे* से आयोजित होना है। यदि आप इस कार्यक्रम में काव्यपाठ करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को भर दें। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित रचनाकार ही वहां अपनी रचनाएं पढ़ने हेतु आमंत्रित होंगे। इस कार्यक्रम में आप सभी काव्य प्रेमियों का भी हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आपके आगमन से ही इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ेगी। अतएव आपकी उपस्थिति अपेक्षित है। तर्ज़-ए-सुख़न की पूरी टीम को आपके आगमन का इंतजार रहेगा।😊
*नोट-* *आप अपनी रचनाएं 31 जुलाई (रविवार) दोपहर 1 बजे तक भेज सकते हैं। उसके बाद रचनाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी।*
सादर टीम तर्ज़-ए-सुख़न